फीचर्डराष्ट्रीय

ED ने की हेलिकॉप्‍टर घोटाले के आरोपियों की पहचान, भेजेगा समन

augusta_29_04_2016नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड सौदा घोटाला मामले में इटली की अदालत का फैसला आने के बाद अब प्रवर्तन निदेशायल ने भी इस डील में शामिल सभी राजनेताओं, नौकरशाहों, वायू सेना अधिकारियों और दूसरे लोगों की पहचान होने का दावा किया है जिन्हें इस डील से फायदा पहुंचा।

प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी के मुताबिक इस डील में शामिल सभी लोगों की पहचान कर ली गई है जिन्हें इस डील से फायदा पहुंचा, साथ ही साथ इस बात का भी पता लगा लिया गया है कि किन हाथों से होता हुआ पैसा इनके हाथों तक पहुंचा।

इससे पहले मिलान की अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि जांच से ये बात साफ है कि 12 हैलिकॉप्टरों के इस सौदे में भारतीयों को घूस दी गई।

प्रवर्तन निदेशालय अब पूर्व वायूसेना प्रमुख एसपी त्यागी को समन भेजकर पूछताछ करने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा दिल्ली के एक वकील गौतम खेतान को भी ईडी की चार्जशीट में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि खेतान वहीं शख्स है जिसके जरिए बिचौलिए कार्लो जिरोसा और गूईडो हैशचे ने भारत में घूस की रकम अदा की।

खेतान ने इस दौरान दोहरी भूमिका निभाई। खेतान हैशचैके और गिरोसा के साथ इस ऑपरेशन के सिस्टम का हिस्सा रहा और दूसरी तरफ उसने भारत में घूस की रकम को पहुंचाने का काम किया।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक साल 2014 में इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने खेतान के घर पर छापा मारकर एक पीली डायरी बरामद की थी जिसमें रकम को कोडवर्ड में लिखा गया था।

Related Articles

Back to top button