आलू और प्याज की जमाखोरी के खिलाफ़ ईडी ने फिर चलाया अभियान
कोलकाता के बाजारों में आलू और प्याज की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस के प्रवर्तन विभाग (ईडी) ने शनिवार को एक बार फिर छापेमारी अभियान चलाया है। अधिकारियों ने एक टीम बनाकर कोलकाता के सियालदह कोले मार्केट में अभियान चलाया है।
यहां आलू और प्याज के विक्रेताओं से ईडी अधिकारियों ने बात की। इसके अलावा खरीदारों से भी अधिकारियों ने बातचीत कर बाजार का हाल जाना है। किसी भी सूरत में कालाबाजारी रोकने और गैरकानूनी तरीके से सब्जियों की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।
ये भी पढ़ें: भोपाल: दो विज्ञापन एजेंसियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
गुरुवार को ही राज्य सरकार ने प्याज की जमाखोरी रोकने के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। उसके बाद से ही शुक्रवार को कोलकाता में पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया था। राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 45 से 50 रुपये रखनी होगी।
इसके अलावा चंद्रमुखी आलू की कीमत अधिकतम 42 रुपये और ज्योति आलू की कीमत 38 से 40 रुपये के बीच रखने का निर्देश दिया गया है। छापेमारी की सूचना मिलने के बाद कई कारोबारी अपनी दुकान और गोदाम बंद कर फरार हो गए थे। उनके बारे में भी जांच की जा रही है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare