व्यापार

भोपाल: दो विज्ञापन एजेंसियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में मालवीय नगर और टीटी नगर स्थित दो निजी विज्ञापन एजेंसियों के दफ्तर समेत अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों द्वारा छापामार कार्रवाई शुरू की गई है। फिलहाल कार्रवाई जारी है और आयकर विभाग की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित कम्पनी के कार्यालय में भी इसी तरह की कार्रवाई किये जाने की जानकारी मिली है।

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम शुक्रवार सुबह पुलिस बल के साथ भोपाल के न्यू मार्केट स्थित विज्ञापन कंपनी व्यापक इंटरप्राइजेस के दफ्तर पहुंची और छापामार कार्रवाई शुरू की। यह कंपनी कांग्रेस के करीबी मुकेश श्रीवास्तव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस विज्ञापन कंपनी को प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के दौरान करोड़ों रुपये के विज्ञापन का ठेका मिला था।

ये भी पढ़ें: Mathura में चलती कार में तीन युवकों ने किया गैंगरेप, दो गिरफ्तार

कंपनी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक करीबी के साथ पूरे मप्र में विज्ञापनों का बड़ा काम किया था। इसके अलावा दूसरी विज्ञापन एजेंसी विजन फोर्स के दफ्तर पर भी आयकर विभाग की टीम ने छापा है। इसका दफ्तर एमपी नगर में है और इस कंपनी के मालिक संजय प्रकट है। इन दोनों कंपनियों के मालिकों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी की शिकायतें मिलने के बाद आयकर विभाग द्वारा के भोपाल कार्यालय द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में कई खुलासे होने संभावना जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें शुक्रवार को सुबह कोविड-19 लिखी हुई गाडिय़ों से दोनों विज्ञापन एजेंसियों के दफ्तर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। व्यापक इंटरप्राइजेस के मालिक मुकेश श्रीवास्तव के घर पर भी कोविड-19 लिखी गाडिय़ों से ही टीम पहुंची है। जानकारी मिली है कि भोपाल में दोनों कंपनियों के करीब 12 ठिकानों पर दबिश दी गई है।

फिलहाल, आयकर विभाग की टीम इतवारा, कोटरा, सुलतानाबाद, कोहिफिजा, एयरपोर्ट रोड, शक्ति नगर, हिन्दी भवन के पास, अरेरा कॉलोनी के अलावा एमपी नगर और नेहरू नगर में दोनों एजेंसियों के दफ्तरों और आवास पर छापामार कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा रायपुर में भी मुकेश श्रीवास्तव के दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है और वहां भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button