राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने लिया नया संकल्प, ‘मथुरा में मंदिर बनने तक दिन में एक बार करेंगे भोजन’
जयपुर : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को कहा कि जब तक भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक वह दिन में केवल एक बार भोजन करेंगे. दिलावर ने कोटा में अपने निर्वाचन क्षेत्र रामगंज मंडी में एक सम्मान समारोह में यह बात कही.
अपने संबोधन में मंत्री दिलावर ने याद किया कि कैसे उन्होंने डॉ किरोरीलाल मीना, जो अब राज्य के कैबिनेट मंत्री हैं, और सैकड़ों कार सेवकों के साथ मिलकर 1992 में अवैध हिरासत और अपने सहयोगियों के खिलाफ हत्या के मनगढ़ंत आरोपों के खिलाफ अयोध्या में प्रदर्शन किया था. छह बार विधायक और तीन बार मंत्री रहे दिलावर ने फरवरी 1990 में भी कसम खाई थी कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक वह माला नहीं पहनेंगे.
सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर में प्रतिष्ठा समारोह समाप्त होने के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें 34 किलो की एक माला और 108 फीट लंबी एक और माला चढ़ाई. हालांकि, दिलावर ने यह कहते हुए माला पहनने से इनकार कर दिया कि वह इसे तब पहनेंगे जब वह 31 जनवरी को अयोध्या में मंदिर का दौरा करेंगे.