बोरवेल के गड्ढे में गिरे 4 वर्षीय बालक को निकालने के प्रयास जारी
उमरिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया जिले (Umaria district) मानपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम बरछड़ में गुरुवार को एक बोरवेल के गड्ढे में गिरे चार वर्षीय बालक (Four year old boy fell in borewell pit) को निकालने के प्रयास लगातार जारी है। जबलपुर से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। बोरवेल के समानांतर एक गड्ढा खोदा जा रहा है। रात करीब 11 बजे तक 29 फीट गड्ढा खोदा जा चुका है।
मानपुर के ग्राम बरछड़ में एक चार साल का बच्चा गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गया। बोर करीब 150 से 200 फीट गहरा है। बताया जा रहा है कि बच्चा करीब 30 फीट की गहराई पर फंसा है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कलेक्टर संजीव सक्सेना अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और एनडीईआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। बच्चे का नाम गौरव पुत्र संतोष दुबे है। मौके पर पहुंचे अधिकारी लगातार बोरवेल के गड्ढे में ऑक्सीजन पहुंचा रहे हैं। एनडीईआरएफ की टीम जबलपुर से शाम पांच बजे पहुंच गई थी और आते ही रेस्क्यू आपरेशन में जुट गई। देर रात तक बच्चे को बचाने के प्रयास जारी हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घटना की जानकारी देते एनडीईआरएफ के डिप्टी कमांडेंट दिनेश ने बताया कि बोरवेल में जहां बच्चा फंसा है, वहां के समानान्तर गड्ढा खोदा जा रहा है। रात 11 बजे तक 29 फीट का गड्ढा खोदा जा चुका है। थोड़ी और खुदाई के बाद बोलवेल के गड्ढे तक एक टनल बनाई जाएगी, जिसके माध्यम से बच्चे तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
ग्राम बड़छड़ में हादसे की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। पुलिस टीम के साथ आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मासूम को बोरवेल से बाहर निकालने के प्रयास में जुटी है। बच्चे को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बोरवेल के आसपास खुदाई का कार्य जल्द ही समाप्त हो जाएगा।
एनडीईआरएफ के डिप्टी कमांडेंट दिनेश ने बताया कि पोकलेन के बकेट की मदद से एडीजीपी डीसी सागर और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गहरे गड्ढे में जाकर पूरी चीजों को गहराई से समझा और टीम को ज़रूरी निर्देश दिए। पोकलेन की मदद से एसडीईआरएफ टीम ने घटना स्थल के करीब 29 फिट का गहरा गड्ढा कराया है, इस गहरे गड्ढे में टीम उतरेगी और किसी तरह धीरे धीरे बोरवेल वाले गहरे गड्ढे तक पहुंचेगी।