वाराणसी

कड़ी मशक्कत के 18 घंटे बाद आठ दमकल ने पाई आग पर काबू

भदोही के कालीन के गोदाम में आग से 10 करोड़ का वूल जलकर खाक

सुरेश गांधी

वाराणसी : भदोही के औराई कालीन के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि दमकल की आठ गाड़ियां भी आग बुझाने में सफल नहीं हो पा रही थी। तकरीबन 18 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि गोदाम में सिर्फ और सिर्फ वूल था। आगजनी के बाद गांठों लपट लग गयी, जिससे एक-एक कर सभी गांठे चपेट में आ गयी। फिलहाल आगजनी के पीछे शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है। हादसे में व्यापारी को करोड़ों का नुकसान हुआ है। पुलिस की दी गई जानकारी के अनुसार इस भीषण आग में करीब 10 करोड़ रुपये के वूल सहित अन्य सामान के नुकसान होने का अंदाजा है। गोदाम कालीन कारोबारी गोपाल जी बरनवाल का है, जिसमें सोमवार दोपहर करीब दो बजे आग लगी और उस पर मंगलवार सुबह करीब सात बजे काबू पाया गया। इसके लिए चार ज़िलों की दस दमकल गाड़ियों और लगभग 100 दमकल कर्मियों और अधिकारियों के दल लगे रहे। हालांकि आग में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

पास-पडोस के लोगों ने बताया कि भीषण आग भभकने के बाद फैक्ट्री चारों ओर से आग की बड़ी-बड़ी लपटें एवं काले धुएं का गुबार दूर से ही साफ नजर आ रहे थे। सूचना पर व्यापारी मौके पर पहुंचा तो गोदाम आग की लपटों से घिरा था। उनकी आंखों के सामने वूल, कल-पूर्जे सहित सारा सामान धू-धूकर जल गया। अभिषेक बरनवाल ने बताया कि आग बुझाने में उन्होंने दमकल की गाड़ियों में पानी भरने का सहयोग तो कर ही रहे थे, पास-पडोस के लोग भी आग बुझाने में जुटे थे। हर कोई अपने प्रयास से आग बुझाने में जुटा रहा। जिला दमकल अधिकारी ओम प्रकाश माथुर ने बताया कि दो मंजिला इमारत के बेसमेंट में गोदाम है और ऊपर की ईमारत पर एचडीएफसी बैंक की शाखा है. माथुर ने बताया कि आग से बैंक में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन गोदाम में रखा माल, मशीनें आदि जल गईं हैं और इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के साथ मुआयना करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने मंगलवार को बताया कि मौके पर दमकल की तीन गाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात हैं. उन्होंने ये भी बताया कि दमकल विभाग की अनुमति ना लेने और आग बुझाने की व्यवस्था ना होने के संबंध में मामला दर्ज कर जांच कराई जाएगी.

Related Articles

Back to top button