BREAKING NEWSLucknow News लखनऊPolitical News - राजनीतिState News- राज्यTOP NEWSउत्तर प्रदेशफीचर्डवाराणसी

कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल कमिश्नर से मिला, सौंपा ज्ञापन

वाराणसी, 19 फरवरी, दस्तक टाइम्स : फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव में पिछले दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल से मिला। कमिश्नर को पूरे प्रकरण की जानकारी देने के बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस की पिटाई से घायल जि‍ला उपाध्‍यक्ष राजीव राम राजू की चोट भी दिखाई। प्रतिनिधि मंडल में शामिल पूर्व विधायक अजय राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने पदाधिकारी की बेरहमी से पिटाई की निंदा कर पूरे प्रकरण की जांच की मांग की।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि करखियांव गांव में अमूल दूध के लिए जमीन को लेकर किसानों से विवाद के बाद मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में जिला प्रशासन ने बीते 13 फरवरी ​को किसानों की जमीन का सीमांकन कराकर अमूल दूध कम्पनी को कब्जा दिलाने की कोशि‍श की। इस कार्य का स्थानीय किसानों ने विरोध कर वहीं धरना देना शुरू कर दिया। उसी समय उस रास्ते से गुजर रहे पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजीव किसानों के सहयोग व समर्थन में धरने पर बैठ गये। धरना के बीच फूलपुर पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को ति‍तर बि‍तर कर दि‍या तथा कि‍सानों के साथ पार्टी के राजीव राम को भी थाने में लाकर बंद कर दि‍या।

  1. देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनलके लिए:https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि इसी दौरान भाजपा के कुछ नेता थाने के अन्दर आये। पदाधिकारी राजू को हिरासत में देख जाति‍सूचक शब्‍द से अपमानि‍त करते हुए इन नेताओं ने कहा कि‍ बहुत नेतागीरी कर रहा है। इन नेताओं के दबाब में स्थानीय पुलिस ने राजू को लाकअप से बाहर निकाला और बेरहमी से उनकी तब तक पि‍टाई की गयी, जब तक कि वे बेहोश नहीं हो गये। कार्यकर्ता को घायल देख पुलिस अभिरक्षा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्डरा में ले जाकर मेडिकल मुआयना एवं उपचार कराया। इसके बाद कार्यकर्ता की हालत देख कबीरचौरा स्थित मण्डलीय चिकित्सालय में पुलिस ने भर्ती कराया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने बताया कि कमिश्नर से दोषि‍यों के खि‍लाफ मुकदमा दर्ज कर उनके खि‍लाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button