अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में तालिबानी हमले में आठ पुलिसकर्मियों की मौत

काबुल : अफगानिस्तान (Afganistan) में मध्यवर्ती प्रांत गोर के शहरक (Shahrak) जिले में आतंकवादी संगठन (Terrorist organization) तालिबान (Taliban) के हमले के आठ पुलिसकर्मियों (Policeman) की मौत हो गई तथा अन्य छह अन्य घायल हो गए।

गोर प्रांत समिति के सदस्य एवं पुलिस प्रमुख अब्दुल हामिद (Abdul Hamid) नातिकी तथा गवर्नर कार्यालय (Governer Office) ने इस हमले की पुष्टि की। तालिबानी आतंकवादियों ने सोमवार रात को शहरक जिले के केंद्र में पुलिस चौकी पर हमला किया जिसमें आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर हैं।

गौरतलब है कि तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच अमेरिका (America) की मध्यस्थता के बाद 29 फरवरी को दोहा की राजधानी कतर (qtar) में दोनों पक्ष एक ऐतिहासिक समझौते (Historical agreement) पर पहुंचे थे जिसमें तालिबान ने शुरुआती तौर पर देश में हिंसा कम करने की बात कही थी। तालिबान हालांकि सरकार के समर्थन वाले सुरक्षा बलों (Security forces) पर अक्सर हमले करता रहता है।

Related Articles

Back to top button