अन्तर्राष्ट्रीय

शरीफ का भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने से आशय

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने ही घर में बुरी तरह घिरते जा रहे हैं, ऐसे में उन्हें अपने पड़ोसी मुल्क से दोस्ती की याद सताने लगी है। दरअसल पनामा लीक्स मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इसी बीच शरीफ ने भारत से दोस्ताना ताल्लुक बहाल करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।

अतः समझा जा रहा है कि फैसला उनके विरुद्ध भी जा सकता है अतः उन्होंने एक बार फिर यू-टर्न लेते हुए भारत से रिश्ते सुधारने की बात कर दी है। वैसे शरीफ के बयान पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ की जाने वाली साजिशों का भी खुलासा करता है। शरीफ ने कहा कि दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ साजिश में भी शामिल होने से बचें तो बेहतर रहेगा।

इससे स्पष्ट है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ साजिश करता आया है, जबकि भारत ऐसी किसी साजिश में शामिल होने की सोच नहीं रखता है। विरोधी कहते हैं कि कुल मिलाकर शरीफ देश के आवाम को हिन्दुस्तान के नाम पर भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वो भी जानते हैं कि जो उन्होंने बोया है उसे अब काटने का समय आ गया है।

Related Articles

Back to top button