राजस्थानराज्य

बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने पहली बार होम वोटिंग

दौसा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान निर्वाचन विभाग समावेशी एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। इसी क्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिये पहली बार विधानसभा आम चुनाव 2023 में होम वोटिंग की पहल की गई है। आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही पात्र मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाकर सरकार चुनने में अपना योगदान दे रहे है। जिले की दौसा, सिकराय, महवा, बांदीकुई एवं लालसोट विधानसभा क्षेत्रों के पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा से मतदान करवाया गया।

मतदान के बाद जताया आभार

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पहली बार बुर्जुग और दिव्यांग मतदाओं के लिए दी गई होम वोटिंग सुविधा से मतदान करने के बाद मतदाता प्रसन्न नजर आए और होम वोटिंग सुविधा के लिए आभार जताया।

दौसा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मांगा भाटा निवासी 85 वर्षीय भूली देवी पत्नी प्रभात मीनाए पुरोहितों का बास निवासी 95 वर्षीय हरसहाय मीना व 99 वर्षीय पांची देवी मीना ने होम वोटिंग की सुविधा की सराहना करते हुए चुनाव विभाग का आभार जताया।

बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर चिन्हित 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को होम वोटिंग की जानकारी दी गई। इस सुविधा का लाभ लेने का विकल्प चुनने वाले पात्र मतदाताओं के घर.घर जाकर होम वोटिंग करवाई गई।

होम वोटिंग सुविधा का लाभ देने के लिये पहले दिन मतदान दल जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पात्र मतदाताओं के घर तक पहुंचे। यहां सभी आवश्यक तैयारियों के बाद निर्वाचन प्रक्रिया के तहत बूथ बनाकर पूरी गोपनीयता सुविधा का लाभ पात्र मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग दौसा द्वारा नवाचार के रूप तैयार किए गए होम वोटिंग एप की सुविधा भी मतदान में सहायक रही।

Related Articles

Back to top button