लखनऊ जा रहे इंडिगो विमान की पाकिस्तान में करायी गई आपात लैंडिंग
इस्लामाबाद : शारजाह से लखनऊ जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान की मंगलवार को कराची एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल इस विमान में सवार एक यात्री की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके कारण विमान की आपात लैंडिंग कराई गई।
इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई1412 शारजाह से लखनऊ के रास्ते में थी। ईरान के रास्ते इसने सुबह 4:00 बजे पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया। इसमें सवार एक यात्री के बीमार होने पर कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को संपर्क किया और आपात लैंडिंग करने का आग्रह किया। इसके बाद 5:30 बजे कराची एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिग कराई गई। हालांकि डॉक्टरों ने उस यात्री को मृत घोषित कर दिया। 8:36 बजे विमान अहमदाबाद की ओर रवाना हुआ।
यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान ने भारतीय विमान को कराची में आपात लैंडिंग की अनुमति दी है। इससे पहले भी पिछले साल नवम्बर में रियाद से दिल्ली जाने वाली गो-एयर फ्लाइट को पाकिस्तान के कराची में आपातकालीन लैंडिंग की इजाजत दी गई थी, क्योंकि विमान में सवार एक यात्री की विमान में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े:— छोटी-मोटी परेशानियों के लिए 20 घरेलू नुस्खे – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos