अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की में बम धमाका, 30 की मौत 94 घायल, सरकार ने बताया आतंकी हमला

l_turkey-blast-1471751582हाल में आतंकी हमलों के बाद तुर्की एक बार फिर धमाकों से दहल गया है। जानकारी के अनुसार तुर्की के गजनीटेप शहर में एक धमाका हुआ है जिसमें कम से कम 30 लोग मारे गए हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि काफी तादाद में लोग घायल हुए हैं, इसलिए मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। स्थानीय मीडिया में घायलों की संख्या 94 बताई जा रही है।

तुर्की सरकार ने इसे आतंकी हमला बताया है। उसके मुताबिक इस हमले को आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया। वहीं तुर्की के उपप्रधानमंत्री मेहमत सिमसेक ने हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस हमले को बर्बरतापूर्ण बताया। उन्होंने कहा, ईश्वर ने चाहा तो हम शीघ्र ही इससे उबर जाएंगे।

तुर्की की एक समाचार एजेंसी अनादोलू को दी गई जानकारी में गजनीटेप के गवर्नर अली येरलिकाया ने बताया कि यह हमला शाहिनबे जिले में किया गया था। गौरतलब है कि यह इलाका सीरिया की सीमा के काफी नजदीक है। 

ऐसे में विद्रोहियों और आईएसआईएस के आतंकियों की भूमिका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। हाल में तुर्की में सेना ने तख्तापलट की कोशिश की थी।

 
 

Related Articles

Back to top button