टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

नूंह में हिंसा के आरोपी का एनकाउंटर, पैर में गोली लगने के बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

नई दिल्ली/नूंह. हरियाणा (Haryana) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, नूंह हिंसा (Nuh Violence) के आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर (Police Encounter) किया है। जानकारी के अनुसार नूंह की अपराध शाखा ने आमने-सामने फायरिंग के बाद आरोपी आमिर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। खबर है कि वह ढिडारा तावड़ू का रहने वाला है। मुठभेड़ के बाद उसे तावड़ू स्थित अरावली की पहाड़ियों के खंडहर से गिरफ्तार कर लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार उसके पैर पर गोली लगी है। आरोपी को इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस को उससे एक अवैध देसी कट्‌टा और 5 कारतूस बरामद किए गए हैं।

घटना पर पुलिस के मुताबिक ये मुठभेड़ सोमवार रात 10:30 बजे हुई थी। दरअसल नूंह अपराध शाखा (CIA) निरीक्षक अमित को सूचना मिली थी कि, हिंसा के मामले में संलिप्त एक आरोपी आमिर सीलखो पहाड़ के एक खंडहर में है। सूचना मिलते ही गठित की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी द्वारा पुलिस पर दनादन फायर किया गया। जिसके बाद CIA टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई। इस मुठभेड़ में आरोपी के दाएं पैर में गोली लग गई।

जानकारी दें कि, नूंह हिंसा मामले में अब तक 61 FIR दर्ज हुई हैं और 280 लोगों को इस कांड में गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने को लेकर अब तक इस case में 12 लोगों पर FIR दर्ज हुई है और 1 को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button