इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली कोरोना नेगेटिव, जल्द करेंगे टीम में वापसी
स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका पहुंचने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर 33 साल के मोईन अली कोरोना की नयी स्ट्रेन की चपेट में आये थे लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस ऑलराउंडर की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव निकली है. वही इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को टी ब्रेक के समय ऑफ स्पिनर मोईन अली के कोरोना नेगेटिव होने की खबर मिली और वो ड्रेसिंग रूम में बैठे देखे गए.
मोईन अली श्रीलंका में पहुंचने के बाद टेस्ट में पॉजिटिव निकले थे और उन्हें आइसोलेशन में रहना पड़ा था. वैसे उन्हें 10 दिन आइसोलेशन में रहना था लेकिन उनका क्वारंटाइन तीन दिन बढ़ाया गया था. इसके 13 दिन के बाद उनके दो कोरोना टेस्ट नेगेटिव निकलने के बाद उन्हें अपनी टीम के बायो बबल में प्रवेश करने की मंजूरी मिली.
ये भी पढ़े : पहले टेस्ट में इंग्लैंड की सात विकेट से जीत, सीरीज में 1-0 की बढ़त
हालांकि अभी ये तय नहीं है कि क्या अली दूसरे टेस्ट में खेल सकेंगे. अली की प्रैक्टिस नहीं हो सकी है जिसकी वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर रहना पड़ सकता है. वैसे दूसरा टेस्ट 22 जनवरी से गॉल में खेला जाएगा.
इस बीच ऑलराउंडर सैम कुरैन ने बोला कि मोईन अली का टीम में लौटना शानदार है. हमने उन्हें जब ड्रेसिंग रूम में चलते हुए देखा, तो सभी के चेहरों पर खुशी आ गयी. निश्चित तौर पर बीते कुछ हफ्ते उनके लिये मुश्किल रहे और वो इससे जल्द से जल्द बाहर निकलना चाहते थे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos