स्पोर्ट्स

इंग्लैंड ने टेस्ट में टी20 के अंदाज में की बल्लेबाजी, पाकिस्तान के छूटे पसीने

नई दिल्ली: बेन स्टोक्स की अगुआई में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन शुरुआत की है. पहले टेस्ट के पहले दिन (PAK vs ENG) गुरुवार को लंच तक इंग्लैंड ने 27 ओवर में बिना विकेट के 174 रन बना लिए हैं. टीम का रनरेट 6.44 का है, जो काफी अच्छा है. जैक क्रॉले 79 गेंद पर 91 रन बनाकर खेल रहे है. उनका स्ट्राइक रेट 115 का है. वे अब तक 17 चौके जड़ चुके हैं. वहीं बेन डकेट 85 गेंद पर 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. 11 चौके लगाए हैं. पाकिस्तन के सभी गेंदबाज अब तक काफी महंगे साबित हुए हैं.

बेन स्टोक्स को पिछले दिनों टेस्ट टीम की कप्तानी मिली, तब से टीम का टेस्ट खेलने का रवैया बदल गया है. कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम खुद एक आक्रामक बल्लेबाज रहे हैं. उनका भी असर टीम पर दिख रहा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले ही सेशन में 5 गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन कोई भी उन्हें सफलता नहीं दिला सका है. लेग स्पिनर जाहिद अहमद मैच से टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 5 ओवर में 40 रन दिए हैं. इकोनॉमी 8 की है.

युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं. लेकिन रावलपिंडी में खेले जा रहे इस टेस्ट में अब तक वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. 7 ओवर में उन्होंने 38 रन दिए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. वहीं तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 7 ओवर में 42 रन दिए हैं. इसके अलावा मोहम्मद अली ने 6 ओवर में 37 जबकि आगा सलमान ने 2 ओवर में 14 रन दिए हैं.

पहले टेस्ट से पाकिस्तान की ओर से 4 खिलाड़ी टेस्ट टेब्यू कर रहे हैं. इसमें सौद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली और जाहिद महमूद शामिल हैं. वहीं तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप में घायल हो गए थे. वे अभी टीम से बाहर चल रहे हैं. बाबर आजम पहले ही कह चुके हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए वे टेस्ट सीरीज जीतना चाहेंगे.

Related Articles

Back to top button