राज्यस्पोर्ट्स

इंग्लिश गेंदबाज मार्क वुड चोटिल, तीसरा टेस्ट खेलने पर संशय

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम को झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोटिल होकर लीड्स में खेले जाने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं. लार्ड्स में हुए दूसरे मैच में इंग्लैंड तेज गेंदबाज को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी.

भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम को एक और झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड चोटिल होने के चलते पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं. अब उनकी जगह टीम में शामिल किए गए मार्क वुड का भी चोटिल होने के चलते तीसरे टेस्ट में खेलने पर संशय है.

इंग्लैंड की टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने इस बात का माना है कि मार्क भी चोटिल प्लेयर्स की लिस्ट में आ सकते है. लार्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन मार्क को फील्डिंग के दौरान गेंद रोकने के दौरान कंधे मे चोट लगी थी. कोच ने चोट पर अपडेट देते हुए बोला था, उनकी चोट पर मेडिकल टीम नजर बनाए हुए हैं.

तीसरे मैच से पहले उनके चोट पर लगातार ध्यान रखा जाएगा. अगर वो पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो हम उनको मैच में खेलने को लेकर दबाव नहीं डालेंगे. अगर वो बोलते हैं कि ठीक नहीं हैं तो हम उनकी चोट का ध्यान रखेंगे. इंग्लैंड की टीम चोटिल प्लेयर्स की समस्या से जूझ रहा है. तेज गेंदबाज जोफ़्रा आर्चर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोटिल, क्रिस वोक्स होने की वजह से सीरीज से बाहर हुए थे. पहला मैच खेले के बाद स्टुअर्ट ब्राड को भी चोट के चलते सीरीज से बाहर होना पड़ा था.

Related Articles

Back to top button