England v India : बर्मिंघम टेस्ट अश्विन-शमी के आगे दहला , पहले दिन ही पकड़ में टेस्ट
बर्मिंघम। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने यहां एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन बुधवार को दिन के आखिरी सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया है। रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के आगे मेजबान टीम इंग्लैंड के नौ विकेट 285 रन ही बना सकी है। पहले दिन का खेल खत्म होने पर सैम कुरेन 24 रन बनाकर विकेट पर डटे हुए जबकि जेम्स एंडरसन ने अभी अपना खाता खोलना है। इंग्लैंड की टीम एक समय तीन विकेट पर 216 रन बनाकर भारत पर दबाव बना रही थी लेकिन इसके बाद अश्विन (60 रन पर चार विकेट) ने और नियमित अंतराल पर भारत को सफलताएं दिलाई। शमी ने 64 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि उमेश यादव और ईशांत शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाये।
इससे पूर्व इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन सुबह के सत्र में उसे एकमात्र झटका रविचंद्रन अश्विन (33 रन पर एक विकेट) ने पारी के नौवें ओवर में एलिस्टेयर कुक (13) को बोल्ड करके दिया। रूट ने इशांत की गेंद पर एक रन के साथ 107 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। यह भारत के खिलाफ 12 टेस्ट में रूट का 12वां अर्धशतक है। रूट को इसके बाद बेयरस्टा के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। बेयरस्टा ने अश्विन पर चौके के साथ 49वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। चाय के विश्राम के बाद बेयरस्टा ने स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी की। बटलर ने शमी पर चौका जड़ा जबकि रूट ने पंड्या पर लगातार दो चौके मारे। बेयरस्टा पंड्या और शमी के लगातार ओवरों के भाग्यशाली रही।
पंड्या के ओवर में कवर ड्राइव खेलने की कोशिश में वह गेंद को हवा में खेल गए लेकिन यह कप्तान कोहली के हाथों तक नहीं पहुंची। अगले ओवर में शमी की गेंद ने बेयरस्टा के बल्ले का बाहरी किनारा लिया लेकिन यह स्लिप के ऊपर से चार रन के लिए चली गई। बेयरस्टा ने पंड्या पर लगातार दो चौकों के साथ 72 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। बेयरस्टा ने अश्विन पर चौके से रूट के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की लेकिन इसी ओवर में दो रन लेने की कोशिश में रूट कोहली के सटीक निशाने का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 156 गेंद की पारी में नौ चौके मारे। बेयरस्टा भी इसके बाद उमेश की उछाल लेती गेंद को विकेटों पर खेल गए।
उन्होंने 88 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके जड़े। अश्विन ने इसके बाद बेहतरीन फार्म में चल रहे जोस बटलर (00) को पगबधा किया जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 216 रन से छह विकेट पर 224 रन हो गया। बेन स्टोक्स भी 41 गेंद में 21 रन बनाकर अश्विन को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे। कुरेन और आदिल राशिद (13) ने इसके बाद कुछ उपयोगी रन बटोरे। दोनों ने टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया।