स्पोर्ट्स
England के खिलाफ हमारा लक्ष्य सिर्फ जीत : कोहली
New Delhi : Indian Team England के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। राजकोट टेस्ट से पहले कप्तान virat kohli ने मीडिया से बात करते हुए यह जाहिर कर दिया कि वह हर हाल में इस सीरीज को जीतना चाहते हैं।
कोहली ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इंग्लैंड टीम भल ही बांग्लादेश से दूसरा टेस्ट बुरी तरह हार गई हो लेकिन हम उन्हें कमजोर समझने की गलती नहीं करेंगे। विराट ने कहा ” मैं यह नहीं कहूंगा कि इंग्लैंड टीम ने बांग्लादेश के सामने संघर्ष किया वह पहले मैच में इंग्लैंड अच्छा खेली थी। वहीं दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ज्यादा अच्छा खेली और घरेलू परिस्थिती का फायदा उठाया। लेकिन इसके बाद भी इस टीम को हल्के में लेना गलत होगा।
भारतीय टीम के बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा ” अभी मैं अंतिम एकादश के बारें में कुछ नहीं कहूंगा लेकिन यह जरूर कहना चाहूंगा कि हमारी टीम काफी संतुलित है और पिछली जीत के बाद हमारा हौसला बढ़ा है। हम अपनी ताकत पर ध्यान देंगे और अच्छा क्रिकेट खेलंगे, हमारी कोशिश यही रहेगी कि जीत के रिकॉर्ड को बनाए रखें।
विपक्षी टीम को नजरअंदाज करना सही नहीं होगा वहीं उन्हें जरूरत से ज्यादा महत्व देना भी गलत है। पिछली तीन सीरीज इग्लैंड से हारने के बारें में पूछे जाने पर कोहली ने कहा हम इस बारें में नहीं सोचते, जो हो गया उसे बदला नहीं जा सकता अब हमें सिर्फ भविष्य पर ध्यान देना होगा। हम हर टीम के बारे में एक जैसा ही सोचते है और हर सीरीज को एक नए अवसर की तरह देखते हैं।