ENGvsSA: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर T-20 सीरीज से हुए बाहर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/01/xW19Umir.jpg)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अगले महीने से शुरू होने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बुधवार को इस बात की जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स बोर्ड ने दी। आर्चर की जगह शाकिब महमूद को टी-20 स्क्वॉड में शामिल किया गया है। दरअसल, आर्चर टखने की चोट की वजह से परेशान हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद वह बाकी के बचे तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए।
अब 12 फरवरी से शुरू होने वाले टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। इसका मतलब साफ है कि चोट गंभीर है और उन्हें और ज्यादा आराम की दरकार है। मगर इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को जल्दी ठीक होने की आवश्यकता है। क्योंकि आर्चर इंग्लैंड टीम के सफल गेंदबाज हैं।
बता दें की हाल ही में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम की।