भारत में घुसकर शतक ठोका और टीम इंडिया को हराया, कहलाया दूसरा सईद अनवर लेकिन लालच ने खत्म कर दिया करियर
क्रिकेट के काले कारनामे जब गिने जाएंगे तो उसमें पाकिस्तान के खिलाड़ियों द्वारा 2010 में की गई स्पॉट फिक्सिंग का नाम आएगा ही. इस कांड ने पाकिस्तान के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों का करियर को खत्म कर दिया. इन खिलाड़ियों को ऐसी नजर लगी कि फिर वो पुराना रूप , वो पुरानी प्रतिभा कभी दिखाई नहीं दी. ये सब हुआ था पाकिस्तान के उस समय के कप्तान सलमान बट (Salman Butt) के नेतृत्व में. सलमान की कप्तानी में ही पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग करते हुए पाए गए थे और उनका करियर खत्म हो गया था. आज सलमान की बात इसलिए क्योंकि आज उनका जन्म दिन है. पाकिस्तान में दूसरा सईद अनवर कहा जाने वाला ये बाएं हाथ का बल्लेबाज सात अक्टूबर 1984 को लाहौर में पैदा हुआ. सलमान ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से खूब नाम कमाया.
सलमान की बल्लेबाजी खूबसूरत मानी जाती थी. खासकर वह जिस तरह से अपनी कलाइयों का उपयोग करते हुए ऑफ साइड पर शॉट खेलते थे, वो. सलमान की बल्लेबाजी के कई मुरीद थे और उन्हें दूसरा सईद अनवर कहा जाता था. अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही उन्होंने इसकी झलक दिखा दी थी. सलमान ने अपना पहला वनडे शतक बनाया तो चिर प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ. उनके इस शतक से पाकिस्तान ने भारत को हराया था. उन्होंने अपने करियर के छठे मैच में ही शतक जमाया जो भारत के खिलाफ उनका पहला मैच था. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में सलमान ने नाबाद 108 रनों की पारी खेली थी. इसके एक साल बाद सलमान ने अपना पहला टेस्ट शतक जमाया और इस बार जमीन थी ऑस्ट्रेलिया की. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सलमान के बल्ले से नाबाद 108 रन ही निकले थे, यानि वनडे और टेस्ट में पहले शतक का एक ही आंकड़ा
सलमान में जिस तरह की प्रतिभा थी उससे वह लगातार टीम के लिए उपयोगी साबित होते चले गए. टेस्ट से लेकर वनडे और टी20, हर प्रारूप में उन्होंने अच्छा किया. उनकी प्रतिभा का असर ये था कि उनकी सबसे बड़ी खामी को भी चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया. उनकी ये खामी थी निरंतरता में कमी. टीम के 2009-10 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों पर बोर्ड का गुस्सा फूट पड़ा. इसी बीच सलमान को एशिया कप और 2010 के इंग्लैंड दौरे पर टीम का उप-कप्तान बना दिया गया. बाद में शाहिद अफरीदी की जगह टेस्ट टीम के कप्तान नियुक्त किए गए. उनकी कप्तानी में टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की.
बट के लिए सब कुछ अच्छा जा रहा था लेकिन फरवरी 2011 में स्पॉट फिक्सिंग के कारण उनके करियर पर ग्रहण लग गया. इस मामले में दोषी पाए जाने के कारण आईसीसी ने उन पर 10 साल का बैन लगा दिया. स्पॉट फिक्सिंग का ये मामला पाकिस्तान टीम के 2010 के इंग्लैंड दौर का था वो भी क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच का इसके बाद अक्टूबर में उन्होंने साउथवार्क क्राउन कोर्ट ने सलमान को धोखा धड़ी करने और गलत तरह से पैसे लेने का दोषी पाया. यहीं से सलान का करियर बर्बादी की कगार पर चला गया.