अपराधगोरखपुर

घर में घुसकर सोफा कारीगर को उतारा मौत के घाट, इस चीज को बनाया हथियार

गोरखपुर: गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के लच्छीपुर में एक सोफा कारीगर की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। सोफा कारीगर वाजिद अली (40) को मारने के लिए आरोपी ने सिलिंडर को हथियार बनाया वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

आसपास के लोगों को वारदात की खबर लगी तो रात 8 बजे बहादुर नाम के किरायेदार ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ फोरेंसिक टीम और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। वारदात के पीछे संपत्ति का मामला बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, वाजिद अली लच्छीपुर स्थित अपने आवास में अकेले रहते थे। बहादुर नाम का किराएदार मकान में रहता है। बहादुर सुबह काम पर चला गया था। बुधवार रात आठ बजे के करीब वह लौटा तो देखा कि बाहर का दरवाजा खुला है। अंदर वाजिद का दरवाजा बिना सिटकनी लगाए बंद था।

बहादुर के आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इस पर उसे शक हुआ तो दरवाजा खोलकर देखा। बिस्तर के नीचे वाजिद का शव पड़ा था। पास में एक छोटा सिलिंडर पड़ा था, जिस पर खून के निशान थे।

ये भी पढ़ें: बागपत में दाढ़ी रखने पर मुस्लिम दरोगा को किया निलंबित, एसपी ने बताई यह वजह

यह देखकर वह शोर मचाने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि सिर पर चोट के निशान मिले हैं। मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button