दस्तक-विशेष

पर्यावरण विशेषः प्रदूषण से निजात दिलाएंगे आक्सीजन उत्सर्जित पौधे, दीवाली पर अनोखी पहल

देहरादून(गौरव ममगाई): दिवाली को खुशियों का त्यौहार माना जाता है, इस दिन लोग अपने सगे.संबंधियों को मिठाई या उपहार भेंट करते हैं, लेकिन देश में एक शहर ऐसा भी है जहां मिठाई न बांटकर पौधे बांटने की अनोखी परंपरा शुरू की गई है. यह पौधे भी सामान्य पौधे नहीं, बल्कि आक्सीजन उत्सर्जित पौधे हैं, जो प्रदूषण को कम करने में मददगार हो सकते हैं.

इस खास पहल का सूत्रधार है नगर निगम गाजियाबाद. नगर निगम के अधिकारी शहर के प्रतिष्ठित व आम लोगों को पौधे बांटकर इसके पर्यावरणीय लाभ बता रहे हैं. उनसे इन पौधों को घरों में लगाने व अन्य को प्रेरित करने की अपील भी की जा रही है.

ये पौधे करते हैं आक्सीजन का उत्सर्जनः

बोगनवेलिया

रबर प्लांट्स

फायकस

लक्की बम्बू

बोनसाई

क्यों खास हैं ये पौधेः ये पौधें आक्सीजन ज्यादा मात्रा में उत्सर्जित करते हैं, जिससे प्रदूषण का प्रभाव कम हो सकेगा.

घरों में ये पौधे लगाने से लोगों को शुध्द आक्सीजन भी मिल सकेगी, जिससे श्वास संबंधी रोगों से बचा जा सकेगा.

ये पौधे दिखने में भी बेहद आकर्षक होते हैं. इन्हें घरों के अंदर भी शो-पीस के रूप में लगाया जा सकता है.

प्रदूषण प्रभावित शहरों के लिए बनेगी प्रेरणाः

दिल्लीए नोएडा जैसे प्रदूषण से प्रभावित महानगरों के लिए इस तरह की पहल प्रेरणा बन सकती है, जिन शहरों में अत्यधिक प्रदूषण है. वहां इस तरह के विशेष प्रयोग किए जाने चाहिए. यह प्रयोग बेहद सस्ता एवं प्रभावी उपाय माना जा सकता है.

Related Articles

Back to top button