टॉप न्यूज़दिल्लीराज्य
EPCA पर 4 नवंबर को सुनवाई करेगा SC, पराली के मुद्दे पर भी करेंगे चर्चा
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्राधिकरण ईपीसीए ने कोर्ट के सामने अपनी रिपोर्ट पेश की। सुप्रीम कोर्ट इस पर 4 नवंबर यानी सोमवार को सुनवाई करेगी। जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर दाखिल रिपोर्ट पर गौर करेगी। इसके साथ ही दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में जलने वाली पराली को लेकर भी सुनवाई उसी दिन करेगी।
जानकारी के अनुसार ईपीसीए ने सुप्रीम कोर्ट में पेश अपनी रिपोर्ट में अदालत से यह निर्देश देने की मांग की है कि दिल्ली के पड़ोसी राज्य पराली जलाना बंद करने, कचरा जलाना बंद करने और औद्योगिक कचरा के निस्तारण और निर्माण कार्य से उठने वाली धूल को कम करने के उपाय करें।