यूरो चैंपियन इटली और रोनाल्डो की पुर्तगाल में से कोई एक खेल पाएगा विश्व कप
नई दिल्ली: फीफा विश्व कप 2022 के लिए क्वालिफायर प्लेऑफ के मुकाबलों की घोषणा हो गई है। इसका ड्रॉ का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। 12 टीमें इस प्लेऑफ में खेलेंगी। इसमें से छह अगले राउंड यानी पाथ ए, बी और सी में पहुंचेंगी। यह एक नॉकआउट मुकाबला होगा।
जीतने वाली टीम कतर में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 में हिस्सा लेगी। वहीं, हारने वाली टीम फीफा विश्व कप की रेस से बाहर हो जाएगी। यानी तीन पाथ में से तीन टीमें ही फीफा विश्व के लिए क्वालिफाई करेंगी और बाकी नौ टीमें बाहर हो जाएंगी। फीफा विश्व कप ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
इस प्लेऑफ में यूरो चैंपियन इटली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल भी हिस्सा ले रही है, क्योंकि यह दोनों टीमें क्वालिफायर राउंड नहीं जीत पाई थीं। अब इनके लिए यह प्लेऑफ ही फीफा विश्व कप में पहुंचने का आखिरी रास्ता है। हालांकि, इन दोनों टीमों के लिए यह टूर्नामेंट आसान नहीं रहने वाला है।
ऐसा इसलिए क्योंकि फीफा विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने के लिए इन दोनों का आपस में सामना हो सकता है। ऐसा हुआ तो यह मुकाबला काफी बड़ा होने वाला है। इटली की टीम अगर फीफा विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं करती है, तो यह दूसरी बार होगा जब टीम विश्व कप नहीं खेलेगी।
2016 में भी टीम विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। वहीं, रोनाल्डो का यह आखिरी विश्व कप हो सकता है। ऐसे में क्वालिफाई नहीं करके वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से विदा नहीं लेना चाहेंगे। वह हर कीमत पर इटली के खिलाफ मैच जीतने की कोशिश करेंगे। हालांकि, इस भिड़ंत से पहले भी पुर्तगाल और इटली दोनों को एक-एक मैच जीतना होगा।