स्पोर्ट्स डेस्क : यूरो कप फाइनल में इंग्लैंड की हार के दौरान पेनल्टी पर गोल दागने से चूकने वाले तीन अश्वेत प्लेयर्स के प्रति नस्ली दुर्व्यवहार पर पुलिस ने आक्रामक और नस्ली सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की बात की है. पुलिस ने मार्कस रशफोर्ड, बुकायो साका और जेडन सांचो के प्रति दुर्व्यवहार को अस्वीकार्य बताया.
दरअसल नियमित और अतिरिक्त टाइम में मैच 1-1 से बराबर रहने के बाद इटली ने पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से जीत हासिल की. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बोला कि वो नस्ली रूप से प्रभावित नुकसान की जांच कर रहे हैं जो घटना सुबह दो बजकर 50 मिनट पर हुई. मैनचेस्टर पुलिस के मुख्य निरीक्षक पॉल सेविल से बोला कि, ये अपमानजनक बर्ताव है और इसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इंग्लैंड के फुटबॉल संघ (एफए) ने जारी बयान में बोला कि वो इस घटिया बर्ताव से स्तब्ध हैं और सोशल मीडिया कंपनियों को कार्रवाई करनी चाहिए.एफए के अनुसार, हम प्रभावित प्लेयर्स के समर्थन के लिए सब कुछ करेंगे और इसके जिम्मेदार लोगों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की अपील करते हैं.
जिन तीन प्लेयर्स को लक्ष्य बनाया गया वो इंग्लैंड की युवा टीम का हिस्सा हैं जिसकी उसकी विविधता के लिए सराहना होती है. रविवार के मैच के बाद दक्षिण मैनचेस्टर के एक कैफे की दीवार पर बनी रशफोर्ड की फोटो को भी बिगाड़ा गया.