छत्तीसगढ़राज्य

अंतजार्तीय विवाह प्रोत्साहन योजना, 3 दम्पत्तियों को 7 लाख 50 हजार स्वीकृत

बेमेतरा : प्रदेश के आदिम जाति तथा अनुसुचित जाति विकास विभाग द्वारा अस्पृश्यता निवारण हेतु अंतजार्तीय विवाह प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। योजना नियम 1978 के तहत विवाह करने वाले दम्पत्ति को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बेमेतरा ने बताया कि जिले के 3 दम्पत्ति को संयुक्त रूप से ढ़ाई-ढ़ाई लाख रूपए के मान से 7 लाख 50 हजार रु. स्वीकृत किये गये है।

इनमें योगेश्वर डौंडे पिता नारद डौंडे ग्राम महीदही तह. साजा जिला बेमेतरा एवं मनीषा वर्मा, दुर्गेश कुमार सिन्हा पिता रामदयाल सिन्हा जिला दुर्ग एवं मणिमुक्ता पाटिल जिला बेमेतरा, सोनू बंजारे पिता रामदास बंजारे ग्राम बावामोहतरा जिला बेमेतरा एवं रोशनी साहू इन सभी दम्पत्तियों को अंतजार्तीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत ढ़ाई-ढ़ाई लाख रूपए के मान से कुल 7 लाख 50 हजार रुपये स्वीकृत किया गया है।

Related Articles

Back to top button