राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक में आठवें दिन पीवी सिंधु से सबको उम्मीद

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में भारत को गुरुवार को छह बार की विश्व विजेता मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम के अंतिम-16 के मैच में हार से झटका लगा. वही आठवें दिन पीवी सिंधु पर सबकी निगाह होगी.

भारत का शेड्यूल.

तीरंदाजी : दीपिका कुमारी बनाम सेनिया पेरोवा (महिला व्यक्तिगत प्री क्वार्टरफाइनल), सुबह 6:00 बजे

एथलेटिक्स :

अविनाश साबले (पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज, पहला राउंड हीट 2), सुबह 6:17 बजे

एम पी जाबीर (पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5), सुबह 8: 45 बजे

दुती चंद (महिला 100 मीटर, पहला राउंड हीट), सुबह 8 : 45 बजे

मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ (पहला राउंड हीट 2), दोपहर 4 : 42 बजे

बैडमिंटन : पीवी सिंधू बनाम अकाने यामागुची (जापान) , महिला एकल क्वार्टरफाइनल , दोपहर 1 : 15 बजे

मुक्केबाजी :

सिमरनजीत कौर बनाम सुदापोर्न सीसोंदी (थाईलैंड), महिला 60 किलो अंतिम 16 ,सुबह 8: 18 बजे

लवलीना बोरगोहेन बनाम निएन चिन चेन (चीनी ताइपे), महिला 69 किलो क्वार्टरफाइनल , सुबह 8 : 48 बजे

घुड़सवारी : फौवाद मिर्जा , दोपहर 2:00 बजे

गोल्फ : अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने (पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले), सुबह 4:00 बजे

महिला हॉकी : भारत बनाम आयरलैंड (पूल ए मैच), सुबह 8 : 15 बजे

पुरुष हॉकी : भारत बनाम जापान (पूल ए मैच), दोपहर 3:00 बजे

सेलिंग :

केसी गणपति और वरूण ठक्कर (पुरुष स्किफ)

नेत्रा कुमानन (महिला लेजर रेडियल रेस)

विष्णु सरवनन (पुरुष लेजर रेस)

निशानेबाजी :

राही सरनोबत और मनु भाकर (महिला 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन रैपिड), सुबह 5: 30 बजे

महिला 25 मीटर पिस्टल फाइनल, सुबह 10: 30 बजे

Related Articles

Back to top button