EXCLUSIVE: स्मृति के मंत्रालय ने बताया राहुल की अमेठी का सच
इसके बावजूद विकास के सभी आयामों पर अमेठी सबसे ज्यादा पिछड़ा हुआ है, जबकि गोरखपुर और बलिया को अमेठी से बेहतर मानते हुए टिप्पणी की गई है कि यहां से संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले सत्ता में नहीं रहे। मगर इन जिलों का विकास अमेठी की तुलना में ज्यादा हुआ है।
अमेठी से इंदिरा और सोनिया गांधी सांसद रही हैं। वहीं गोरखपुर से लंबे समय तक महंत अवेद्यनाथ और अब उनके बेटा योगी आदित्यनाथ सांसद रहे हैँ। बलिया पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का लंबे समय तक संसदीय क्षेत्र रहा है। एनआईओएस ने अपने विस्तार के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की शैक्षिक और सामाजिक स्थिति का अध्ययन किया था।
रिपोर्ट में लिखा गया है कि वहां के लोगों से बात करते हुए महसूस हुआ कि राजनेताओं द्वारा इस क्षेत्र का भावनात्मक शोषण ज्यादा हुआ है। बालिकाओं के लिए दूर दूर तक विद्यालय नहीं है।
आवागमन के साधन भी ना के बराबर है। अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए दूसरे जिलों में भेजना पड़ता है।
रायबरेली विकास के पैमाने पर कुछ बेहतर है। मगर अमेठी में साफ पीने का पानी नहीं है। लोग गोमती नदी का पानी पीते हैं। सीधे जाने के लिए नदी पर कोई पुल नहीं है। शिक्षा के साधन नहीं है और न ही कोई स्वास्थ्य केंद्र।