जीवनशैलीस्वास्थ्य

छोटे बच्चों को मास्क पहनाना है कितना जरुरी, जानें एक्सपर्ट की राय

कोरोना वायरस की वजह से आजकल लोग बूढ़े लोगो के साथ-साथ छोटे बच्चे की हेल्थ को ले कर बहुत सजग रहते हैं। इस वायरस से बचने के लिए पेरेंट्स ने छोटे बच्चों को भी मास्क पहनाना शुरू कर दिया है, परन्तु ऐसा करने से बच्चों को साँस लेने में परेशानी हो सकती है। ब्रिटेन के पीडियाट्रिशियन डॉ. डैनियल एटकिंसन ये कहना है की मास्क बच्चों के लिए सेहत के लिए खतरों से भरा हो सकता है।

तो इसलिए इस बात पर ध्यान देने की खास जरुरत है। बात ये है की उनकी श्वास-नली बहुत पतली होती है, इस वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। और ऑक्सीजन की कमी से वे बेहोश भी हो सकते हैं। साथ ही जब वे मास्क हटाने की प्रयास करता हैं तो इसमें भी खतरा है। और अगर गलती से मास्क गले में उलझ गया तो इससे भी उसे सांस लेने में परेशानी हो सकती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कहा है कि शिशु को मास्क पहनना सही नहीं होताहै सुरक्षित जी होता है। जब मास्क को बार-बार निकाला जाता है तो वह ख़राब हो जाता है साथ ही मास्क पहनने से आसपास के जगह पर में कुछ लोगों को अधिक पसीना होता है और ये परेशानियां शिशु के साथ भी हो सकती है। इस वायरस से बचने के लिए का सबसे सही तरीका यही है कि आप बच्चों के साथ घर के अंदर रहें और 3 साल से कम उम्र के बच्चों को मास्क न पहनाएं।

डॉक्टर की राय ले-

इस कोरोना के दौर में बच्चों को मास्क न पहनाने की सलाह नहीं दी जा सकती। फिर भी यह शोध कुछ हद तक सही है। अगर बच्चे की आयु एक साल से कम तो बच्चे मास्क न पहनाएं। और अगर इससे अधिक उम्र के बाद शिशु को मास्क पहनाते हैं तो उस पर नजर जरूर रखें। कोरोना वायरस से बचने से सबसे अच्छा तरीका यही होगा कि संक्रमण से बचाव के लिए शिशु के साथ घर पर रहें।

Related Articles

Back to top button