ढाई घंटे ठप रही इंडियन ऑयल की मैसेज से रेट बताने की सुविधा
देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल परिष्करण और विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की रविवार को मैसेज से रेट जानने की सेवा सुबह करीब ढाई घंटे तक बंद रही। कंपनी की तरफ से पहला रिप्लाई 8.32 बजे आया।
उल्लेखनीय है कि जून 2017 से पहले महीने में सिर्फ दो बार कीमतें बदलती थीं और ये कीमतें तमाम सरकारी तेल कंपनियों की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाती थीं।
यह भी पढ़े : पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन निरस्त
जून 2017 से रोजाना कीमतों में बदलाव की व्यवस्था लाई गई, जिसके बाद कई कंपनियों ने रोज वेबसाइट पर दाम अपडेट करना बंद कर दिया, जिनमें से एक है इंडियन ऑयल। यहां से डीजल-पेट्रोल के दाम जानने के लिए आपको एक खास मैसेज करना होता है, लेकिन आज सुबह तकनीकि खामियों की वजह से यह करीब ढाई घंटे तक प्रभावित रहा।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।