फर्जी आयुष्मान कार्ड 1200 रुपए में बना रहे थे
सुजानगंज: आयुष्मान कार्ड के नाम पर हो रही धांधली का भंडाफोड़ शनिवार को सुजानगंज के छदान गांव में उस समय हुआ जब उपजिलाधिकारी मछलीशहर ने छापेमारी की। मौके पर आयुष्मान कार्ड बना रहे सात लोगों को गिरफ्तार करवा लिया। वहीं मौके से ग्राम प्रधान फरार हो गया। छापेमारी में एक कार, एक लैपटाप, दस आधार कार्ड, दस मोबाइल समेत अन्य कागजात बरामद हुए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर के डाक्टर आर पी विश्वकर्मा ने तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के छदान गांव में ग्राम प्रधान की मिलीभगत से एक घर में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहा था।
एक कार्ड बनाने के लिए ग्रामीणों से बारह सौ रुपए लिए जा रहे थे। किसी ग्रामीण ने उपजिलाधिकारी मछलीशहर अंजनी कुमार सिंह को फोन कर इसकी सूचना दी। ग्रामीण ने यह भी बताया कि सब कुछ ग्राम प्रधान जय प्रकाश की देख-रेख में हो रहा है। उपजिलाधिकारी मछलीशहर ने थाना प्रभारी सुजानगंज को सूचना देते हुए मौके पर पहुंच गए। एक बार तो कार्ड बना रहे लोगो ने बहस करना शुरू कर दिया लेकिन जब चिकित्साधिकारी मछलीशहर और थाना प्रभारी सुजानगंज पहुंचे तो उपस्थित लोग भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सात लोगो को गिरफ्तार कर लिया जबकि ग्राम प्रधान जय प्रकाश फरार हो गया।