पंजाब

थ्री व्हीलर की आड़ में करते थे बाप-बेटा यह धंधा, चढ़े पुलिस के हत्थे

लुधियाना : पुलिस कमिश्नर लुधियाना के दिशा-निर्देश पर थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए थ्री व्हीलर में सवारियों से लूटपाट करने वाले बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। इस संबंधी पत्रकार सम्मेलन दौरान ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सौम्या मिश्रा, ए.डी.सी.पी. रूपिन्द्र कौर सरां व ए.सी.पी. नॉर्थ मनिन्द्र सिंह बेदी ने बताया कि थाना सलेम टाबरी के प्रभारी हरजीत सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि एक थ्री व्हीलर में सवार 2 व्यक्ति जो सवारियों को हथियार की नोक पर लूटते हैं, घंटाघर की तरफ से जालंधर बाईपास चौक की तरफ थ्री व्हीलर में आ रहे हैं।

थाना प्रभारी ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए जालंधर बाईपास चौक में विशेष नाकाबंदी कर दी और इसी दौरान एक थ्री व्हीलर को चैकिंग के लिए रोका गया जिसे एक युवक चला रहा था और एक व्यक्ति पीछे बैठा हुआ था। जब पुलिस ने रोककर थ्री व्हीलर की तलाशी ली तो उसमें से एक दातर बरामद हुआ। जब पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे रिश्ते में बाप-बेटा हैं जो रात के समय अपने थ्री व्हीलर में सवारी बैठा लेते हैं, फिर उसे सुनसान जगह पर दातर से डराकर उससे नकदी व फोन लूट लेते हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके उनकी पहचान मंगत सिंह निवासी अमृतसर हाल वासी राहों रोड मेहरबान व उसके बेटे रोहित के रूप में की है। दोनों आरोपियो के खिलाफ थाना सलेम टाबरी में मामला दर्ज कर लिया गया है।

किराए के मकान में छिपा रखे थे लूट के मोबाइल
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सौम्या मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद थाना प्रभारी हरजीत सिंह की टीम ने आरोपियों के किराए के मकान में जाकर तलाशी ली तो उक्त लोगों के कपड़े रखने वाले ट्रंक में से 15 मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 1 फरवरी को शेरपुर चौक में एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूटा था और 15 दिन पहले आरती चौक में एक व्यक्ति से एक मोबाईल फोन व 500 रुपए की लूट की थी। गिरफ्तार आरोपी मंगत सिंह नशा करने का आदी है।

खंगाला जाएगा आरोपियों का पिछला रिकॉर्ड
ए.सी.पी. मनिन्द्र बेदी ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया है। उक्त रिमांड दौरान आरोपियों को पिछला अमृतसर का रिकॉर्ड खंगाला जाएगा ताकि पता चल सके कि वहां उन पर कोई मामला दर्ज है कि नहीं और आरोपियों ने आज तक कितनी वारदातें की हैं।

Related Articles

Back to top button