पंजाब

नशे के सौदागरों के खिलाफ पंजाब पुलिस सख्त, DGP ने दिया अहम बयान

जालंधर: पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डी.जी.पी.) गौरव यादव ने कहा कि पंजाब में नशों व अपराधों की सप्लाई चेन को तोड़ा जाएगा और इसके लिए पंजाब पुलिस ने कठोर कदम उठाए हैं जिस कारण रोजाना ही नशा तस्करों के संभावित ठिकानों पर पंजाब पुलिस द्वारा छापे मारे जा रहे हैं। डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के राज्य को नशामुक्त प्रदेश बनाने के स्वप्न को पूरा करने के लिए पंजाब पुलिस लगातार यत्नशील है और पिछले 7-8 महीनों में पंजाब पुलिस द्वारा की गई मेहनत के अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब के अलग-अलग स्थानों में रोजाना ही पुलिस द्वारा नशा तस्करों के ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने जिस तरह से नशा तस्करों के ऊपर दबाव बनाया हुआ है उसके सकारात्मक नतीजे जल्द ही जनता के सामने होंगे। पंजाब पुलिस के दबाव से नशा तस्करों में अफरा-तफरी मची हुई है। डी.जी.पी. ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्वप्न को पूरा करने के लिए जरूरी है कि समाज का सहयोग भी पंजाब पुलिस को लगातार मिलता रहे।

इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और सभी पुलिस कमिश्नरों व एस.एस.पीज को निर्देश दिए गए हैं कि वे जनता के साथ निकट के संबंध बनाकर चलें क्योंकि जनता से जो महत्वपूर्ण जानकारियां पंजाब पुलिस व अधिकारियों को मिलेगी उससे इन नशा तस्करों का सफाया करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 7 महीनों के अंदर बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इससे ये नशा तस्कर या तो पंजाब छोड़ कर फरार हो रहे हैं या फिर उन्होंने अपने ठिकाने बदलने शुरू कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button