चंडीगढ़: यहां सैक्टर-45 में खेलते समय डेढ़ साल की बच्ची पानी से भरी बाल्टी में डूब गई। जब काफी देर तक बच्ची नहीं दिखी तो मां ने तालाश शुरू की। बच्ची को बाल्टी में पड़ा देख मां ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-45 निवासी विकास अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रहते हैं। वह घरों में पेंट करने का काम करता है। उसकी पत्नी घरों में खाना बनाती है। सोमवार देर शाम 19 माह की बेटी भावना घर पर खेल रही थी।
इसी दौरान वह घर में रखी पानी से भरी बाल्टी में गिर गई, जिसे उसे किसी ने नहीं देखा। काफी देर तक पानी में गिरे रहने के कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि, जब परिजनों की नजर बच्ची पर पड़ी तो वे उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। वहीं डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सेक्टर-34 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।