मायके गई पत्नी बुलाने पर भी नहीं आई तो पति ने उठा लिया खौफनाक कदम
जालंधर : गुज्जापीर रोड पर स्थित लाठी मार मोहल्ला में एक श्रमिक ने फंदा लगा कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि हाल ही में उसकी पत्नी अपने मायके गई थी जिसे रात को उसने वापस आने को कहा लेकिन पत्नी ने सुबह आने की बात कही तो श्रमिक ने फंदा लगा कर जान दे दी। मृतक की पहचान राहुल पुत्र नरिंदर शर्मा मूल निवासी बिहार हाल निवासी लाठीमार मोहल्ला के रूप में हुई है।
थाना 8 के प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि रविवार सुबह 8 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि लाठीमार मोहल्ला में एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और फंदे पर झूल रहे व्यक्ति को नीचे उताया परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जांच करने पर पता लगा कि राहुल का अपनी पत्नी के साथ कुछ विवाद हुआ था जिसके चलते उसकी पत्नी शोभा रानी अपने मायके चली गई थी। शनिवार रात को उसने शोभा को फोन करके वापिस बुलाया लेकिन वह सुबह आने की बात करने लगी जिसके कारण गुस्से में आकर राहुल ने जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।