उत्तराखंड

हल्द्वानी: एसटीएच में महिला डॉक्टर व नर्स कोरोना पॉजिटिव

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल में एक महिला चिकित्सक और नर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एंटीजन टेस्ट के दौरान दोनों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। चिकित्सक व नर्स को उपचार के लिए होम आइसोलेशन किया गया है।

राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। लोगों के साथ-साथ अब हेल्थ वर्कर भी संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। एसटीएच में महिला चिकित्सक व नर्स कोरोना के कोरोना पॉजिटिव आने से शनिवार को अस्पताल में हड़कंप मचा रहा। बताया जाता है कि चिकित्सक व नर्स ने कोविड एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसमें वह पॉजिटिव आए हैं। दोनों के सैंपल आरटीपीसीआर के लिए मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजे गये हैं। वहीं, दोनों को होम आइसोलेशन कर दिया गया है।

इधर, शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए हैं, जबकि देहरादून मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देहरादून में 48, नैनीताल 29, अल्मोड़ा 2, बागेश्वर 3, पिथौरागढ़ 2, ऊधमसिंह नगर 1, हरिद्वार 4, पौड़ी गढ़वाल 1, टिहरी गढ़वाल 3 तथा उत्तरकाशी में 1 संक्रमित मिला है। राज्य में अब तक कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को सभी 13 जनपदों से 920 सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। वहीं, 79 संक्रमित कोरोना से ठीक हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना के 292 मामले एक्टिव हैं।

Related Articles

Back to top button