अपराधउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ
गैराज में लगी भीषण आग, जलकर राख हो गया हजारों का फर्नीचर
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह गैराज में अचानक भीषण आग लगने से वहां हडक़ंप मच गया। गैराज में हजारों का फर्नीचर रखा था। जो आग चपटे में आकर जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार गैराज से अचानक धुंआ उठता दिखाई दिया और उसके बाद धीरे धीरे आग की लपटें बढऩे लगी।आग लगने की सूचना मिलते ही स्थनीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुॅच गई। इस दौरान आग ने भयावह रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन दमकल विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंचीं लेकिन उन्हें आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल पसर गया है। पुलिस ने बताया है कि अभी तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी।