राज्यस्पोर्ट्स

फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर : कोलंबिया ने चिली को 3-1 से दी मात

स्पोर्ट्स डेस्क : फीफा वर्ल्ड कप-2022 के क्वालीफायर मैच में शुक्रवार को स्ट्राइकर मिगुएल बोरजा के पहले हाफ में दो बेहतरीन गोल से कोलंबिया ने चिली को 3-1 से हराया. मैच में कोलंबिया ने 19वें मिनट में 1-0 से बढ़त बनाई. चिली के पाउलो डियाज द्वारा कोलंबिया के लुइस डियाज को गिराए जाने के बाद मिली पेनल्टी को बोरजा ने गोल में तब्दील किया.

बोरजा ने अगले ही मिनट में एक और गोल किया और टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई. चिली ने मैच का एक घंटा पूरे होने से पहले एक गोल दाग कर स्कोर को 2-1 किया. एरिक पुल्गर द्वारा मौका बनाए जाने के बाद स्ट्राइकर जीन मेनिस ने 56वें मिनट में ये गोल दागा,

लेकिन कोलंबिया ने इसके बाद वापसी की और लुइस डियाज के 74वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत बढ़त को 3-1 कर लिया और चिली को मैच में पूरी तरह पछाड़ दिया. बताते चले कि कोलंबिया अपने पिछले पांच क्वालीफायर मैच में हारा नहीं है और वो 10 दक्षिण अमेरिकी टीमों की जोन स्टैंडिंग में पांचवें स्थान पर काबिज है.

इस बीच चिली एक और हार के साथ आठवें स्थान पर खिसक गया है. उसने अभी तक महज एक क्वालीफायर मैच जीता है. इससे पहले गुरुवार को उरुग्वे ने घरेलू मैदान पर खेलते हुए इक्वाडोर पर 1-0 से जीत दर्ज की थी, पराग्वे ने वेनेजुएला को 2-1 से हराया था.

Related Articles

Back to top button