स्पोर्ट्स

आज से होगा फीफा विश्व कप का आगाज, 32 टीमों में सर्वश्रेष्ठ बनने की जंग; आखिरी बार दिखेंगे मेसी-रोनाल्डो

दोहा: फीफा वर्ल्ड कप का इंतजार दुनिया के करोड़ों फैंस को था, जो आज खत्म होने जा रहा है। कतर में आज से फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। अगले 29 दिनों तक फीफा वर्ल्ड कप का जादू देखने को मिलेगा। अल-खोर के अल-बयात स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। कतर के सभी आठ स्टेडियमों में कुल 64 मैच खेले जाएंगे। उद्धाटन समारोह में दक्षिण कोरियाई ब्वाय बैंड बी.टी.एस. जंगकूक “ड्रीमर्स” की प्रस्तुति देंगे, वहीं अन्य कलाकारों में ब्लैक आइड पीस, रोबी विलियम्स और नोरा फतेही शामिल होंगी।

भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे उद्घाटन मैच में मेजबान देश का मुकाबला इक्वाडोर के साथ होगा। फीफा विश्व कप का इस बार महत्व इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि पहली बार इसका आयोजन पश्चिम एशियाई देश में किया जा रहा है और यह सर्दियों में आयोजित हो रहा है। इसके पहले फीफा विश्व कप जून-जुलाई में खेले जाते थे। यह विश्व कप इस लिए भी रोमांचक होगा क्योंकि लियोनल मैसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जैसे दिग्गज फुटबाल खिलाड़ियों का यह संभावित अन्तिम विश्व कप होने के कारण वे जी-जान लगाकर खेलेंगे।

बता दें कि अगले 29 दिनों तक इस अरब देश में फुटबॉल का जादू देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट का इंतजार दुनिया के करोड़ों फैंस चार साल तक करते हैं। मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच रात 9:30 बजे उद्घाटन मैच खेला जाएगा, लेकिन सबकी नजर सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर होगी। मेसी की टीम अर्जेंटीना 22 नवंबर को सउदी अरब के खिलाफ अपना मैच खेलेगी तो रोनाल्डो की पुर्तगाल का सामना 24 नवंबर को घाना से होगा। मेसी और रोनाल्डो पहले ही कह चुके हैं कि यह उनके फुटबॉल करियर का आखिरी विश्व कप होगा। ऐसे में दोनों खिलाड़ी इसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

इससे पहले 1982 में इंग्लिश टीम का सामना कुवैत से हुआ था। तब कुवैत ने उन्हें हरा दिया था। इंग्लैंड की टीम उस पुरानी याद को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी। इंग्लैंड की टीम फीफा विश्व कप में ईरान से पहली बार भिड़ेगी। 2010 की विश्व कप चैंपियन स्पेन और चार बार की विश्व चैंपियन जर्मनी को एक ही ग्रुप (ग्रुप-ई) में रखा गया है। यूक्रेन पर हमला करने की वजह से रूस को इस वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है। वहीं, लियोनेल मेसी और रॉबर्ट लेवानडॉस्की (पोलैंड) की टीमें एक ही ग्रुप में हैं और दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। मेसी ने लेवानडॉस्की को मात देकर बेलोन डी’ओर का खिताब जीता था। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल का सामना लुईस सुआरेज और एडिन्सन कवानी की उरुग्वे टीम से होगा।

Related Articles

Back to top button