अपराधउत्तर प्रदेशफ़तेहपुरब्रेकिंगराज्य
फतेहपुर में कोयला लदी मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, मचा हड़कंप
फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में आज एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। फतेहपुर में कोयला लादकर जा रही मालगाड़ी की बोगी में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
जानकारी के अनुसार घटना ट्रेन हादसा थरियांव क्षेत्र के फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन का है। आनन-फानन में फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रोका गया। इसके बाद रेलवे समेत पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
तेलंगाना में कार के खंभे से टकराने से पांच की मौत
मालगाड़ी में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची हस्वा चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, जिसके बाद रेलवे अफसरों ने राहत की सांस ली है।