दिल्लीराज्य

जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में आग, 93 वाहनों को नुकसान

नई दिल्ली : राजधानी में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में भीषण आग लग गई। आनन-फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर तो नहीं है, लेकिन बड़ी संख्या में वाहनों को नुकसान पहुंचा। दिल्ली पुलिस की एक टीम हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक जामिया नगर में एक इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग बनी है, जहां पर ई-रिक्शा को चार्ज किया जाता है।

बुधवार सुबह वहां से धुंआ निकलता देखा गया, जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक भीषण आग लग गई है। घटना की खबर मिलती है फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया। दिल्ली फायर ब्रिगेड सर्विस के मुताबिक इस घटना में 10 कार, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, 30 नए ई-रिक्शा और 50 पुराने ई-रिक्शा को नुकसान पहुंचा है। राहत की बात ये रही कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button