टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर

भुवनेश्वर : ओडिशा पुलिस ने रविवार को कहा कि इस मठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। विशेष ऑपरेशन समूह के जवान, एक समर्पित नक्सल विरोधी बल और ओडिशा पुलिस की एक विशेष कांस्टेबल इकाई ने नक्सलियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में भाग लिया था। मुठभेड़ कंधमाल के तुमुदीबांध इलाके के करीब हुई। पुलिस महानिरीक्षक (ऑपरेशन) अमिताभ ठाकुर ने कहा कि हमें चार सीपीआई (माओवादी) कैडरों की मौत के बारे में जानकारी मिली है। तलाशी अभियान के लिए और बल भेजे जा रहे हैं।

नक्सल विरोधी अभियान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को सीपीआई माओवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने उन्हें समर्पण करने को कहा तो माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें चार माओवादी मारे गए। इससे पहले शुक्रवार को कंधमाल के समरबांध गांव के पास सुरक्षाबलों को माओवादियों के कैंप से 15 किलो विस्फोटक पदार्थ और 28 डेटोनेटर्स मिले थे।

Related Articles

Back to top button