अमेरिका में फिर फायरिंग, मेम्फिस में 19 साल के लड़के ने की भयंकर गोलीबारी, 2 की मौत
नई दिल्ली. अमेरिका (America) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के टेनेसी (Tennessee) राज्य के मेम्फिस में एक 19 साल के लड़के ने भयंकर गोलीबारी (Shootout) की है। इस नृशंस घटना में 2 लोगों की मौत भी हो गई है। मामले पर पुलिस ने बताया कि संदिग्ध का नाम ईजेकील केली है। उसने मेम्फिस शहर में अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू दी। इतना ही नहीं उसने इस घटना को फेसबुक पर बाकायदा लाइवस्ट्रीम भी किया।
गौरतलब है कि अमेरिका, में लगातार हो रहे गोलीबारी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर सरकार ने एक नए कानून को पारित किया है। बीते 7 जून को न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने गोलीबारी के घटनाओं को देखते हुए नए कानून पर दस्तखत किए हैं, जिसके तहत प्रांत में अब 21 साल से कम उम्र के लोग अर्ध स्वचालित राइफल नहीं खरीद पाएंगे।
अमेरिका में न्यूयार्क गोलीबारी की घटनाओं को रोकने के लिए ऐसा कड़ा और बड़ा कदम उठाने वाला पहला प्रांत है बन गया है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि, गोलीबारी की घटनाओं में कमी आएगी।
पता हो कि, बफेलो सुपरमार्केट में 14 मई को एक नस्ली हमले में 10 अश्वेत लोग मारे गए थे। वहीं, इस घटना के 10 दिन बाद 24 मई को टेक्सास के एक स्कलू में हुई गोलीबारी में 19 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई थी।