नागालैंड में मिला कोरोना संक्रमित पहला मरीज
नई दिल्ली: नागालैंड में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। नागालैंड के एक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसने 24 मार्च को कोलकाता से दीमापुर की यात्रा की थी, जिसके बाद वह होम क्वारंटाइन था। दीमापुर के मारवाड़ीपट्टी और घोरपट्टी क्षेत्रों को सील कर दिया गया है।
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने भी ट्वीट किया कि एक व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण थे, इसलिए दीमापुर के एक निजी अस्पताल ने उसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया था। जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और उसका उपचार चल रहा है।
A private hospital in Dimapur, Nagaland referred a patient to GMCH after he was found with symptoms of #COVID19. He has tested positive and is undergoing treatment.#AssamCares
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 12, 2020
नागालैंड सरकार ने बताया कि उस व्यक्ति ने 24 मार्च को कोलकाता से दीमापुर की यात्रा की थी। उसके बाद से वह घर में ही क्वारंटीन में रह रहा था। सरकार ने एहतियातन दीमापुर के मरवाड़ीपट्टी और घोरापट्टी इलाके को सील कर दिया है। साथ ही उस अस्पताल को भी सील किया गया है जहां उसे शुरुआत में भर्ती कराया गया था।