मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक ‘मेजर’ का फर्स्ट लुक आउट
मुंबई: 26/11 को मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक ‘मेजर’ काफी समय से चर्चा में हैं। हिंदी और तेलुगु में बन रही इस फिल्म में अदिवी शेष मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के किरदार में हैं। गुरुवार को फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो गया है।
फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर हिंदी और तेलुगु में जारी किया गया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म के फर्स्ट लुक को ट्विटर पर साझा करते हुए लिख-‘मेजर का फर्स्ट लुक…#अदिवी शेष मेजर उन्नीकृष्णन के रूप में …फिल्म का फर्स्ट लुक हिंदी और तेलुगु में जारी किया गया है। फिल्म के निर्देशक शशि किरण टिक्का है। यह फिल्म 2021 की गर्मियों में रिलीज होगी।’
यह भी पढ़े: भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू में ढील, अब रात दस बजे तक खुलेंगी दुकानें
गौरतलब है फिल्म शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया जायेगा। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन मुंबई के ताज होटल में हुए 26/11 के आतंकी हमले में अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गये थे।
फिल्म में अदिवी शेष के अलावा शोभिता धूलिपाला और सई मांजरेकर अहम किरदारों में नज़र आएंगी। फ़िल्म का निर्माण साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने किया है। शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन उनके जीवन पर आधारित यह फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare