नगरपालिका चुनाव का पहला चरण कल सुबह 8 बजे से 4 बजे तक होगें मतदान
ढाका : बांग्लादेश में 24 नगरपालिकाओं के निवासी सोमवार को कोरोनावायरस महामारी के बीच देश के नगर निकाय चुनावों के पहले चरण में मतदान करेंगे। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का उपयोग कर मतदान डाले जाएंगे।
चुनाव मुख्य रूप से सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के उम्मीदवारों द्वारा लड़ा जाएगा, इस बार महामारी की वजह से हालांकि इसमें देरी हो गई है।
बॉर्डर गार्डस बांग्लादेश (बीजीबी), रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी), पुलिस और अंसार अर्धसैनिक सहायक बल सहित विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सदस्य चुनाव पर निगरानी रख रहे हैं। अवामी लीग, बीएनपी, जातिया पार्टी, इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश और जातीया गणतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार 24 नगरपालिका क्षेत्रों में मेयर पद के लिए लड़ रहे हैं।
निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, 16 जनवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा। तीसरे चरण का मतदान 30 जनवरी को 64 नगरपालिकाओं में होगा। देश में कुल 329 नगरपालिकाएं हैं।
यह भी पढ़े:- सरकार ने चौथी बार बढ़ायी ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी और परमिट की वैधता – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।