उत्तराखंडराज्य

डीएम हिमांशु खुराना एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम, वीवीपैट मशीनों का किया गया प्रथम रेंडमाइजेशन

चमोली : जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शनिवार को ईवीएम,वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन सूचना विज्ञान केन्द्र कलेक्ट्रेट गोपेश्वर में हुआ। जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज कुल 2380 ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ।

जिसमें विधानसभा बद्रीनाथ हेतु बैलेट यूनिट 258,कंट्रोल यूनिट 258,वीवीपैट 322 कुल 838 इसी तरह कर्णप्रयाग विधानसभा हेतु बैलेट यूनिट 225,कंट्रोल यूनिट 225, वीवीपैट 281 कुल 731, थराली में बैलेट यूनिट 251,कंट्रोल यूनिट 251,वीवीपैट 309 कुल 811 मशीनों का रेंडमाइजेशन हुआ। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, अपर जिलाधिकारी हेमंत बर्मा, सयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, डॉ दीपक सैनी, एसडीएम संतोष पांडे। रविंद्र सिंह नेगी कांग्रेस पार्टी, मोहन लाल बहुजन समाजवादी पार्टी, दिलबर सिंह आम आदमी पार्टी, अमित कुमार भाजपा से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button