टॉप न्यूज़फीचर्डबिहारब्रेकिंगराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

सारण से पहली बार बिहार विधानसभा में पहुंचेंगे तीन नए चेहरे

सारण से पहली बार बिहार विधानसभा में पहुंचेंगे तीन नए चेहरे

छपरा: सारण जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और निर्वाचित घोषित 10 में से तीन ऐसे नए चेहरे चुनाव जीते हैं, जो पहली बार विधानसभा में जाएंगे।

इन तीनों में दो ऐसे उम्मीदवार हैं, जो पहली बार चुनाव लड़े और जीतने में सफल रहे। सारण के मांझी, एकमा तथा गरखा से निर्वाचित महागठबंधन के तीनों विधायक पहली बार विधानसभा में जायेंगे। 

यह भी पढ़े:  अयोध्या में होने वाला तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम निरस्त – Dastak Times 

मांझी से महागठबंधन के घटक सीपीएम के डॉ सत्येंद्र यादव दूसरे प्रयास में चुनाव जीते हैं। जबकि एकमा से राजद उम्मीदवार श्रीकांत यादव पहले ही प्रयास में चुनाव जीते हैं।वही गङखा से राजद के टिकट पर निर्वाचित सुरेंद्र राम का भी यह पहला चुनाव था।

इन तीनों नये चेहरों की जीत से मतदाताओं को काफी उम्मीदें हैं। गङखा से निर्वाचित राजद के सुरेंद्र राम पहले दिघवारा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। जबकि मांझी से निर्वाचित माकपा के डॉक्टर सत्येंद्र यादव के राजनीतिक कैरियर की शुरुआत छात्र राजनीति से हुई थी।

एकमा से निर्वाचित राजद के श्रीकांत यादव की पहचान व्यवसाई के रूप में है और उनकी व्यवसाय पश्चिम बंगाल में है। गैर राजनीतिक व्यक्ति होने के बावजूद एक्मा से श्रीकांत यादव की जीत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button