लखनऊ: लखनऊ के पांच खिलाड़ी आगामी 23 से 25 अगस्त तक न्यू दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में एमके क्लासिक अंतराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस प्रतियोगिता में मेजबान भारत सहित मलेशिया, ईरान, थाईलैंड, कजाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, उजबेकिस्तान की टीम भाग ले रही है. बुधवार सुबह ये पांच खिलाड़ी कुवर ग्लोबल स्कूल पहुंचे और वहां के चेयरमैन राजेश सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती अनुपमा गुस्तव, उप प्रधानाचार्य सुशांत सिंह, एडमिन संतोष सिंह ने शुभकामनायें देते हुये टीम को रवाना किया. यह जानकारी कुंवर ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन राजेश सिंह और टीम के कोच मोहित कुमार ने एक साझा प्रेस विज्ञप्ति में दी.
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है:-
आदित्य साहू (कुँवर ग्लोबल स्कूल), कमल किशोर वर्मा (सिद्वान्त वर्ल्ड स्कूल), हिमांशू ढहिया, नमन ढहिया (डीएवी पब्लिक स्कूल), कोमल वर्मा (लखनऊ ताइक्वांडो एकेडमी), कोच: मोहित कुमार