नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके से पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के संबंध आतंकी संगठनों से जुड़े हैं।
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में रविवार देर रात एनकाउंटर के बाद स्पेशल सेल ने पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान शब्बीर, रियाज, अयूब, सुखदीप और गुरजीत के रूप में हुई है।
स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों की मानें तो रविवार रात इन पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जब ये भागने की फिराक में थे। आंतकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य विस्फोटक सामाग्री बरामद की गई है। पांचों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े: बसपा सुप्रीमो मायावती ने किसानों के भारत बंद को समर्थन देने का किया एलान – Dastak Times
बताया जाता है कि ये सभी दिल्ली में किसी बड़े आतंकी हमले की फिराक में थे। पांचों में से दो पंजाब से हैं जबकि 3 संदिग्ध आतंकी कश्मीर के हैं।
बलविंदर सिंह सिंधू की हत्या में थे शामिल
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्ध आतंकी तरनतारन में शौर्यचक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या में शामिल थे। बलविंदर सिंह ने पंजाब में आतंकवाद के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी थी और कुछ दिनों पहले पंजाब के तरनतारन जिले में उनकी हत्या की गई थी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।